MCA Prime Minister PM Internship Scheme PMIS 2024 Apply Online for 125000 Post
प्रधानमंत्री इंटरशिप योजना 2024 में कुल 125000 जल अप्लाई करे ?
प्रधानमंत्री इंटरशिप योजना में सर कर ने निकली है युवाओ के लिए बहु ही बड़ी योजना के जरिये ।
बहुत बड़ी से बड़ी कंपनी में इंटर्नशिप कर रहे और साथ में सरकार दे इंटरशिप काने के पैसे भी
आपको मिलेगी 5000-6000 हजार रूपये और साथ में देश की टॉप 10 कंपनी में इंटरशिप करने की फयदा भी
और साथ में सर दे रही इन्शुरन्स भी PMSBY &PMJBY यानि प्रधानमंत्री जीवन बिना योजना और प्रधानमत्री सुरक्षा
मीमा योजना जिसके तहत PMSBY योजना के तहत अगर इंटरशिप करते वक़्त अगर कोई दुर्घटना होती है सरकार 2 लाख रूपये
तक का बिमा कबीर देती है /
और अगर PMJBY प्रधानमंत्री जीवन बिना योजना के तहत अगर इंटरशिप करते वक़्त अगर कुछ दुर्घटना में आपकी जान की छाती हो जाती है तो
सरकार आपके परिवार को 2 लाख रूपये तक इन्शुरन्स के पैसे आपके परिवार को देगी यानि आपकी फुल लाइफ कवर इस योजना के तहत सरकार
आपको दे रही है ।
अब बात करे अगर योग्यता की तो
(1) योग्यता में :- निम्नतम 10 वी पास राखी गयी है
12 वी पास और डिप्लोमा एवं अन्य डिग्री पर प्रेफरेंस दिया जा सकता है
यह इंटर्नशिप 12 महीने की होगी उसके बाद सरकार कोई लिमिटेड कंपनी में जॉब भी दे सकती है
यह करिएर की एक अच्छी ऑप्शन हो सकती है
इसमें अगर उम्र की बात करे तो 21-24 वर्ष की कोई भी युवा / युवती फॉर्म भर सकती है
यह फॉर्म भरना स्टार्ट भी हो गया है 12-10-2024 से अभी अंतिम डेट नहीं आया है
मगर युवाओ को इस बात की ध्यान रखना चाहिए की जितना पहले फॉर्म भरेंगे उतना
सिलेक्शन की चांस ज्यादा रहेगा इस लिए युवाओ को दे न करते हुआ फॉर्म जल्द से जल्द
अपने केटेगरी की फॉर्म भर देनी चाहिए और बात करे गारा आईटीआई और डिप्लोमा की तो
अगर जो युवा आईटीआई और डिप्लोमा किये है उनको अपने केटेगरी में ही फॉर्म फइलल करना \
चाहिए
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए रविवार तक 1,55,000 से ज्यादा युवाओं ने रजिस्ट्रेशन करा दिया है। 3 अक्टूबर को शुरू हुई इस योजना के पहले चरण में उम्मीदवारों की प्रतिक्रिया नीति निर्माताओं की उम्मीद से बेहतर रही है। सरकार ने दिसंबर तक 1,00,000 उम्मीदवारों को इंटर्नशिप के लिए चुने जाने का लक्ष्य रखा था। इस लक्ष्य के आसानी से पूरा होने की संभावना जताई जा रही है। यहां जानिए इस योजना के बारे (PM Internship Scheme Details) में।
What is PM Internship Scheme: प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना क्या है?
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना अगले 5 सालों में देश की शीर्ष 500 कंपनियों में 1 करोड़ युवाओं को 12 महीने की इंटर्नशिप के अवसर देगी। सरकार ने सभी 500 भागीदार कंपनियों की पहचान कर ली है और उन्हें कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय की ओर से संचालित एक वेब पोर्टल पर लिस्ट किया है। यह मंत्रालय इस योजना का संचालन करता है। पोर्टल से पता चलता है कि लगभग 200 कंपनियों की ओर से 24 सेक्टर में 80 हजार से ज्यादा इंटर्नशिप पहले ही मिल चुकी हैं।
जुबिलेंट फूडवर्क्स, आयशर मोटर लिमिटेड, लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड, टेक महिंद्रा, महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड, बजाज फाइनेंस और मुथूट फाइनेंस उन कंपनियों में शामिल हैं जिन्होंने अब तक इंटर्नशिप की पेशकश की है।
इस कमपनी में युवाओ को PM Internship स्कीम के तहत ट्रेनिंग दे कर युवाओ को रोजगार के अवसर प्रदान किया जाये इस लिए 21-24 वर्ष की कोई भी युवा / युवती फॉर्म भर देना चाहिए और देश की प्रगति में तुवाओ को योगदान देना चाहिए / और साथ में उनका भी करियर केलिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है /